झारखंड: तीन साइबर आरोपी अरेस्ट, सात मोबाइल व 15 फर्जी सिम कार्ड जब्त, पुलिस को मिले देशभर के 71 क्राइम लिंक्स
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में बरदडुबा गांव निवासी इमरान हुसैन सहित मकराकेंदा गांव निवासी मो कौशर राजा व मो सिराज अंसारी शामिल हैं. इनके पास से जब्त मोबाइल सहित फर्जी सिम कार्ड में पूरे देश के 71 क्राइम लिंक मिले हैं, जिसकी जांच-पड़ताल करायी जा रही है.
देवघर: साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के मकराकेंदा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने सात मोबाइल व 15 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं. यह जानकारी साइबर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर केएन सिंह ने दी.
पुलिस को मिले हैं देश के 71 क्राइम लिंक्स
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में बरदडुबा गांव निवासी इमरान हुसैन सहित मकराकेंदा गांव निवासी मो कौशर राजा व मो सिराज अंसारी शामिल हैं. इनके पास से जब्त मोबाइल सहित फर्जी सिम कार्ड में पूरे देश के 71 क्राइम लिंक मिले हैं, जिसकी जांच-पड़ताल करायी जा रही है. इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने साइबर ठगी के नये तरीके के खुलासे किये. इनलोगों ने बताया कि आमलोग ट्विटर पर किसी न किसी सर्विस से रिफंड का प्रोसेस करते हैं. उनका नंबर निकालकर कॉल कर झांसे में लेकर वे लोग ठगी करते हैं. इसके अलावा फेक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को फंसाते हैं व ठगी करते हैं.
Also Read: झारखंड में बनेंगे एक लाख कुएं, सीएम हेमंत सोरेन ने चेताया-कागज पर नहीं, धरातल पर हो कुएं का निर्माण
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते हैं ठगी
विभिन्न प्रकार के मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग एप एनीडेस्क, रस्टडेस्क डाउनलोड कराकर लोगों को झांसे में लेते हैं व बैंक डिटेल्स प्राप्त कर उनके एकाउंट से पैसे उड़ाते हैं. इसके अलावा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने व उसे चालू कराने के लिए रेंडम कॉल कर झांसे में लेने के बाद डिटेल्स व ओटीपी लेकर एकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. ऐसे अज्ञात व अनचाहे कॉल से लोगों को बचने की अपील की गयी है.
Also Read: झारखंड: आपसी रंजिश में दो भाइयों की हत्या के आरोप में 11 अरेस्ट, नौ पुरुष व दो महिलाओं को भेजा जेल