Loading election data...

देवघर : डीइओ कार्यालय में तीन व डीएसइ कार्यालय में लिपिक के चार पद बढ़ाये गये

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में देवघर कॉलेज में बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू हुई. कॉलेज एग्जाम कंट्रोल प्रो डॉ विनोद सिन्हा ने बताया कि पहले दिन दूसरी पाली में आयोजित बीबीए की परीक्षा में 19 एवं बीसीए की परीक्षा में 33 परीक्षार्थी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 3:16 AM

देवघर : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, देवघर में लिपिक के स्वीकृत पदों में बढ़ोतरी की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में लिपिक का तीन पद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में लिपिक का चार पद बढ़ा दिया गया है. वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में लिपिक का चार पद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में लिपिक का पांच पद स्वीकृत है. दोनों ही कार्यालय में सभी स्वीकृत पद पर लिपिक कार्यरत हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा लिपिक के पदों में बढ़ोतरी की स्वीकृति दी गयी है.

बीबीए व बीसीए की परीक्षा में 52 परीक्षार्थी शामिल हुए

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में देवघर कॉलेज में बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू हुई. कॉलेज एग्जाम कंट्रोल प्रो डॉ विनोद सिन्हा ने बताया कि पहले दिन दूसरी पाली में आयोजित बीबीए की परीक्षा में 19 एवं बीसीए की परीक्षा में 33 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्र पर देवघर कॉलेज एवं एएस कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल थे. उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को परीक्षा समाप्त होगी. परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित होने का दावा किया गया है.

Also Read: 12 साल के सुतत्व ने गंगोत्री से देवघर तक की साइकिल यात्रा करके बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Next Article

Exit mobile version