11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : लावारिस वाहन से 30 कार्टून अवैध शराब बरामद, दो नंबर प्लेट भी मिले

गाड़ी की पंजीयन संख्या व विभिन्न नंबर प्लेट के नंबर तथा गाड़ी की चेचिस नंबर की पड़ताल परिवहन विभाग की मदद से की जायेगी, तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.

देवघर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना इलाके के पूरनदाहा काली मंदिर के समीप से बुधवार को लावारिस अवस्था में खड़े एक सफेद रंग के चारपहिया वाहन (बीआर-01-पीबी/7523) बरामद किया. टीम ने उत्पाद अधीक्षक को जानकारी देकर वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों के कागज की कार्टूनों में बंद अवैध विदेशी शराब की 30 कार्टून मिले, जिसमें शराब की कुल 780 बोतलें पायी गयी. आकलन करने पर कुल 268.56 लीटर शराब पाया गया. उसे सभी जवानों के समक्ष जब्ती सूची तैयार कर उत्पाद भवन लाया गया. बोतल में लगे लेवल की जांच किये जाने पर बोतल पर फॉर सेल इन पंजाब अंकित पाया. उनमें से तीन कार्टून में बंद शराब की बोतलों पर फॉर सेल इन बेस्ट बंगाल अंकित है. जब्त पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर चालक की सीट के नीचे दो एक्स्ट्रा नंबर प्लेट मिले, जिसमें बीआर- 09ई/4244 व दूसरे प्लेट में अंकित नंबर अस्पष्ट है. इस संदर्भ में उत्पाद अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले की प्रथमदृष्टया छानबीन में गाड़ी चालक ने गलत तरीके से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की खेप को बिहार ले जाया जा रहा होगा. उन्होंने कहा कि, जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 1.50 लाख रुपये के आसपास है. आगे उन्होंने कहा कि गाड़ी की पंजीयन संख्या व विभिन्न नंबर प्लेट के नंबर तथा गाड़ी की चेचिस नंबर की पड़ताल परिवहन विभाग की मदद से की जायेगी, तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.

शराब की खेप की जांच में जुटी पुलिस

विभागीय जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पर फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल व फॉर सेल इन पंजाब का लेवल लगे होने पर शराब के देवघर पहुंचने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर इसे यहां कौन लाया होगा. उत्पाद टीम इसकी पड़ताल में जुटी है. साथ ही जब्त शराब नकली भी हो सकती है. सूत्रों की मानें तो उक्त शराब देवघर व दुमका जिले में चोरी छिपे तैयार किया जाने की संभावना है. वहीं विभिन्न ब्रांड के लेवल प्रिंट कर बोतल में चिपकाये जाते हैं.

Also Read: तीन फरवरी को राहुल गांधी पाकुड़, गोड्डा, दुमका और देवघर में करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें