23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस के प्रवेश वर्ग में 30 नवयुवकों को मिला प्रशिक्षण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए तीनदिवसीय प्रवेश वर्ग का आयोजन सारवां के डकाय स्थित दुबे बाबा मंदिर के प्रांगण में किया गया. इसमें सारठ, सारवां सोनारायठाढ़ी के 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए तीनदिवसीय प्रवेश वर्ग का आयोजन सारवां के डकाय स्थित दुबे बाबा मंदिर के प्रांगण में किया गया. इसमें सारठ, सारवां सोनारायठाढ़ी के 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान पांच शाखाओं के माध्यम से उन्हें शाखा की आचार पद्धति, समता, योग, व्यायाम तथा खेल का अभ्यास कराया गया. साथ ही संघ के अधिकारियों द्वारा बौद्धिक के माध्यम से उनमें संघ प्रवेश कराया गया. संघ के जिला प्रचार प्रमुख विवेक सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष जिला स्तर पर दिसंबर के अंत में प्राथमिक वर्ग लगता है, जिसमें सभी खंडों के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है. इस बार अखिल भारतीय योजनानुसार गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए पहले प्रवेश वर्ग के माध्यम से संघ के परिचय की योजना बनी है, ताकि दिसंबर के अंत में लगने वाले प्राथमिक वर्ग की आरंभिक तैयारी हो सके. जिले में एक साथ तीन स्थानों पर ऐसे वर्ग का आयोजन हो रहा है. डाकाय में इसका समापन सोमवार को हुआ, जिसमें नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. ये सभी छात्र ही प्राथमिक वर्ग में भाग लेंगे. इस प्रवेश वर्ग में इनको स्वयंसेवक के गुण धर्म, करणीय, अकरणीय कार्य और दायित्व का बोध कराया गया है. आगे चलकर इनका और भी प्रशिक्षण होना शेष है. फिलहाल ये सभी इतने प्रशिक्षित हो चुके हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में शाखा चला सकते हैं. स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला प्रचारक नीरज, देवराज, मनराज, रीतलाल, सीताराम, विनायक, विवेक, लक्ष्मण, संजय के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों ने विशेष समय देकर वर्ग को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें