रिटायर्ड डीआइजी ने किया एमएम पब्लिक स्कूल का उद्घाटन
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के शंकरी गांव के एमएम पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह शनिवार को आयेाजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित रिटायर्ड डीआइजी सिद्धो हेंब्रम ने एमएम स्कूल का उद्घाटन किया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणु ने की. विद्यालय के निदेशक टिकेत दास […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के शंकरी गांव के एमएम पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह शनिवार को आयेाजित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित रिटायर्ड डीआइजी सिद्धो हेंब्रम ने एमएम स्कूल का उद्घाटन किया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणु ने की. विद्यालय के निदेशक टिकेत दास ने विद्यालय की चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी. मौके मुख्य अतिथि के रूप पर एएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्या डॉ नागेश्वर शर्मा ने विद्यालय व शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर ईजे सोरेन (सेवानिवृत्त एडीएम), रामलखन राम (अध्यक्ष,अंबेडकर विचार मंच) कुलदीप रविदास, अजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सुमन पंडित, लक्ष्मी नारायण दास आदि थे.