प्रखंड प्रेरक संघ की बैठक

संवाददाता. देवघरकेके स्टेडियम में देवघर प्रखंड के प्रेरक संघ की बैठक हुई. इसमें विकास कार्य में प्रेरकों की भूमिका पर चर्चा की गयी. प्रेरक संघ की विस्तारीकरण परजोर दिया गया. साथ ही जनकल्याण के कार्य पर विशेष ध्यान देने के लिए रूप-रेखा तैयार करने की बात की गयी. इसके अलावा प्रेरकों को सही समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

संवाददाता. देवघरकेके स्टेडियम में देवघर प्रखंड के प्रेरक संघ की बैठक हुई. इसमें विकास कार्य में प्रेरकों की भूमिका पर चर्चा की गयी. प्रेरक संघ की विस्तारीकरण परजोर दिया गया. साथ ही जनकल्याण के कार्य पर विशेष ध्यान देने के लिए रूप-रेखा तैयार करने की बात की गयी. इसके अलावा प्रेरकों को सही समय पर मानदेय का भुगतान नहीं देने और कम भुगतान की बात भी रखी गयी. बैठक में प्रदीप राउत, अनिषा देवी, हरेराम, रविंद्र झा, गोल्डेन कुमार. सुधांशु कुमार देव, कुमारी अंजली, बमभोले साह, बैद्यनाथ नोनिया, नारियल देवी, निरंजन राय, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.