नहीदा के साथ मारपीट को ले नहीं हुई कार्रवाई
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के सिनेमाहॉल निवासी नहीदा सुलताना के साथ हुई मारपीट की घटना को ले पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. नहीदा ने बताया कि तीन दिन पूर्व घर के बगल के कई लोग उसके घर में घुस कर मारपीट किया जिससे वह घायल हो गयी. […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के सिनेमाहॉल निवासी नहीदा सुलताना के साथ हुई मारपीट की घटना को ले पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. नहीदा ने बताया कि तीन दिन पूर्व घर के बगल के कई लोग उसके घर में घुस कर मारपीट किया जिससे वह घायल हो गयी. घटना की सूचना जसीडीह थाना को दी. घायल होने के कारण पुलिस ने उसे 30 जनवरी को जख्म विवरणी पत्र देकर ईलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद आज तक मारपीट करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी.