मनरेगा कर्मचारी विधायकों को सौंपेंगे मांग पत्र
फोटो : संजीव मेंदेवघर : मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक केके स्टेडियम में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी नवर्निवाचित चारों विधायकों से मिलकर मांग पत्र सौंपा जायेगा. मांगों में राज्य नयी सरकार में हो रही नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ, योग्यता के आधार पर समायोजन, इलाहाबाद कोर्ट का […]
फोटो : संजीव मेंदेवघर : मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक केके स्टेडियम में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी नवर्निवाचित चारों विधायकों से मिलकर मांग पत्र सौंपा जायेगा. मांगों में राज्य नयी सरकार में हो रही नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ, योग्यता के आधार पर समायोजन, इलाहाबाद कोर्ट का अनुपालन करते हुए झारखंड में मनरेगा कर्मचारी को स्थायी करने की मांग रहेगा. बैठक में अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सुशील पांडेय, राजेश कुमार, विजय सिंह, विजय तिवारी व चिंतामनी यादव आदि थे.