ग्रामीणों ने रोका भवन निर्माण का काम
फोटो देवीपुर. प्रखंड के भोजपुर पंचायत अंतर्गत खड़कुआं आंगनबाड़ी केंद्र भवन की ढ़लाई का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. ढ़लाई का काम जेइ की अनुपस्थिति में कराया जा रहा था. ग्रामीणों आरोप लगाया कि भवन की ढ़लाई में घटिया गिट्टी व छड़ का उपयोग तथा सिमेंट की कम मिलावट किया जा रह है. मौके […]
फोटो देवीपुर. प्रखंड के भोजपुर पंचायत अंतर्गत खड़कुआं आंगनबाड़ी केंद्र भवन की ढ़लाई का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. ढ़लाई का काम जेइ की अनुपस्थिति में कराया जा रहा था. ग्रामीणों आरोप लगाया कि भवन की ढ़लाई में घटिया गिट्टी व छड़ का उपयोग तथा सिमेंट की कम मिलावट किया जा रह है. मौके पर मनोज कुमार दास, शिवनंदन दास, राजेंद्र दास आदि उपस्थित थे.