महिला से छिनतई मामले में प्राथमिकी
देवघर. गत दिनों बिग बाजार के समीप एक महिला से पर्स छिनतई के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी रितेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीडि़ता की शिकायत पर नगर पुलिस ने कांड संख्या- 60/15 अंकित कर आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अनुसंधान तेज कर दिया है. ज्ञात […]
देवघर. गत दिनों बिग बाजार के समीप एक महिला से पर्स छिनतई के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी रितेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीडि़ता की शिकायत पर नगर पुलिस ने कांड संख्या- 60/15 अंकित कर आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अनुसंधान तेज कर दिया है. ज्ञात हो 30 जनवरी की रात लगभग 10 बजे बिलासी मुहल्ला स्थित हरिदासी लेन निवासी सुषमाश्री पांडेय एक शादी समारोह से अपने घर की ओर लौट रही थी. इसी बीच आरोपित महिला का पर्स छीनकर भाग निकला था. पर्स में पेन कार्ड,आधार कार्ड, एसबीआइ का एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, 10 हजार नकद व पेन ड्राइव आदि मौजूद थे. मगर दूसरे दिन घर में रखे हुए दूसरे मोबाइल पर 8,000 रुपये निकासी की सूचना मिली. तो पीडि़ता ने पुलिस को घटना से अवगत कराया.