बरुण राय की मौत से महतोडीह गांव में मातम
प्रतिनिधि, सारवांथाना क्षेत्र के महतोडीह पथराटांड गांव निवासी बरुण राय की सड़क हादसे में जख्मी होने तथा देवघर अस्पताल में मौत होने से उसके गांव में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार बरुण अपने कार्य को निबटाकर मोटरसाइकिल से अपने घर पथराटांड़ आ रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या […]
प्रतिनिधि, सारवांथाना क्षेत्र के महतोडीह पथराटांड गांव निवासी बरुण राय की सड़क हादसे में जख्मी होने तथा देवघर अस्पताल में मौत होने से उसके गांव में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार बरुण अपने कार्य को निबटाकर मोटरसाइकिल से अपने घर पथराटांड़ आ रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या (एनएल 02 एल 1801) ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय होटल के किसी व्यक्ति के द्वारा इसकी सूचना कुंडा थाने को दी गयी. इसके बाद उक्त ट्रक को पुलिस द्वारा बैरियर पर पकड़ लिया गया तथा चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया. लाश के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम : बरूण की मौत के बाद जब उसका शव लेकर परिजन गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया़ स्थानीय लोगों के अनुसार बरूण सरल स्वभाव का मृदुभाषी युवक था तथा सामाजिक कायार्ें में बढ़-चढ़ कर योगदान देता था. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया.