बेंगाबाद थाना क्षेत्र से चोरी गया छड़ जरमुंडी से बरामद
देवघर : पुलिस ने गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से लूटी गयी छड़ बरामद कर ली है. देवीपुर, बेंगाबाद व जरमुंडी थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पहले घटना के मुख्य आरोपी विक्र म मंडल को गिरफ्तार किया. विक्रम को सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद […]
देवघर : पुलिस ने गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से लूटी गयी छड़ बरामद कर ली है. देवीपुर, बेंगाबाद व जरमुंडी थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पहले घटना के मुख्य आरोपी विक्र म मंडल को गिरफ्तार किया.
विक्रम को सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव में छापेमारी कर पुआल के नीचे छिपा कर रखा गया लगभग 20 टन छड़ बरामद कर लिया गया. उक्त जानकारी एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने रविवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि चोरी गयी छड़ का बाजार मूल्य लगभग 10-12 लाख रुपये है. आरोपी विक्रम मंडल से पूछताछ में पता चला है कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर देवीपुर थाना क्षेत्र में दिसंबर माह व जनवरी महीने में दो अलग-अलग छड़ लदे ट्रक को लूटने की कोशिश कर चुका है. हालांकि देवीपुर पुलिस ने इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी रखा था. इसी क्रम में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद पुलिस का भी सहयोग मिला. जहां 23 जनवरी को गिरोह के सदस्यों ने छड़ लदा ट्रक गायब कर लिया था.
जरमुंडी थाना क्षेत्र से मिला चोरी गया छड़
बाद में छड़ को जरमुंडी थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव के दिलीप राय के खलिहान में खाली कर ट्रक को लावारिश अवस्था में छोड़ भाग खड़े हुए थे. गिरोह के सदस्य चोरी किये गये छड़ के लिए ग्राहक की तलाश में जुटे थे. मगर बिक्री होने से पहले तीनों थानों की पुलिस छड़ बरामद कर आरोपियों की धड़-पकड़ में जुट गयी है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मौके पर परीक्ष्यमान डीएसपी समीर कुमार सवईया, नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, नगर थाना प्रभारी एनडी राय आदि उपस्थित थे.
विक्रम मंडल पर कई मामले दर्ज
एसडीपीओ ने बताया कि विक्रम मंडल पर देवीपुर थाना में 25 दिसंबर को कांड संख्या-123/14 व 28 जनवरी को थाना कांड संख्या-05/15 के अलावा बेंगाबाद थाना में 23 जनवरी को चोरी के बाद दर्ज किये गये मामले का आरोपी है. इससे पूर्व वह बाइक चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है.