सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
बलियाचौक के समीप ट्रक की चपेट में आया बाइक रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच की घटना सारवां थाना क्षेत्र के महतोडीह का रहने वाला था मृतक वरुण प्रसाद राय देवघर : शनिवार की रात कुंडा थाना क्षेत्रंतर्गत देवघर-सारवां रोड स्थित बलियाचौकी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी […]
बलियाचौक के समीप ट्रक की चपेट में आया बाइक
रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच की घटना
सारवां थाना क्षेत्र के महतोडीह का रहने वाला था मृतक वरुण प्रसाद राय
देवघर : शनिवार की रात कुंडा थाना क्षेत्रंतर्गत देवघर-सारवां रोड स्थित बलियाचौकी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर कुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
कुंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति का नाम वरुण प्रसाद राय (38) पिता कामदेव राय है. वह सारवां थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव का रहनेवाला बताया जाता है. शनिवार की शाम वह किसी काम से देवघर आया हुआ था. इस बीच लगभग 10 से 11 बजे के बीच वह देवघर से अपने घर महतोडीह की ओर बाइक से लौट रहा था. उसी क्रम में बलियाचौकी के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में इलाज के दौरान लगभग 12.50 बजे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर लाश को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मौके पर सारवां की जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह सहित कई लोग परिजनों को ढ़ाढस बंधाने सदर अस्पताल पहुंचे.