जसीडीह : व्यवसायियों से लेवी मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार
फोटो सुभाष में कैप्सन : नगर थाना परिसर में प्रेस को संबोधित करते एसडीपी दीपक पांडेय व अन्य. – जसीडीह के सिमरा का रहने वाला है संजय पासवान – पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 की तीन, 12 बोर की एक गोली, दो मोबाइल फोन, एक सिम, एक मुहर बरामद किया – नक्सली बता संजय […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : नगर थाना परिसर में प्रेस को संबोधित करते एसडीपी दीपक पांडेय व अन्य. – जसीडीह के सिमरा का रहने वाला है संजय पासवान – पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 की तीन, 12 बोर की एक गोली, दो मोबाइल फोन, एक सिम, एक मुहर बरामद किया – नक्सली बता संजय व गिरोह के सदस्य व्यवसायियों को मोबाइल पर धमकी दे वसूलता था लेवी – पूर्व में सारवां व मधुपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत जेल की हवा काट चुका है संवाददाता, देवघर नगर व जसीडीह थाना क्षेत्र में नक्सली बता व्यवसायियों से लेवी वसूलने वाले गिरोह के प्रमुख सदस्य संजय पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का रहने वाला बताया जाता है. नगर व जसीडीह पुलिस की संयुक्त छापेमारी में उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा के अलावा 315 की तीन, 12 बोर की एक गोली, दो मोबाइल फोन, एक सिम, एक मुहर बरामद किया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया पुलिस ने आरोपित संजय से घंटों पूछताछ की है. इस क्रम में उसने अपने गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताये हैं. पुलिस उन सभी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही है. इससे पूर्व सारवां व मधुपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामले में संजय हवालात के चक्कर काट चुका है. मौके पर नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.