जसीडीह में बीएसएनएल सेवा घंटों बाधित, उपभोक्ता परेशान
जसीडीह : बीएसएनएल विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों की अनदेखी के कारण जसीडीह में सोमवार को घंटों बीएसएनएल सेवा बाधित रही. बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से मोबाइल धारक उपभोक्ताओं को जहां परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं कई बैंकों का कार्य प्रभावित हुआ और ग्राहक पैसा निकासी की सुविधा से वंचित रहे. बीएसएनएल सिम मोबाइल […]
जसीडीह : बीएसएनएल विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों की अनदेखी के कारण जसीडीह में सोमवार को घंटों बीएसएनएल सेवा बाधित रही. बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से मोबाइल धारक उपभोक्ताओं को जहां परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं कई बैंकों का कार्य प्रभावित हुआ और ग्राहक पैसा निकासी की सुविधा से वंचित रहे.
बीएसएनएल सिम मोबाइल धारकों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे से बीएसएनएल सेवा बाधित होने से कहीं भी किसी से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका. इस कारण कई कार्य बाधित हो गया. वहीं इलाहाबाद बैंक पैसा निकासी आदि सुविधा से वंचित रहे. इलाहाबाद बैंक के वरीय प्रबंधक मानेदव यादव ने बताया कि सोमवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे से बीएसएनएल लिंक बाधित हो गया.
इस कारण बैंकों का कार्य एवं खाताधारकों का पैसा निकासी एवं जमा घंटों नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि लिंक फेल होने की सूचना बीएसएनएल विभाग के कई पदाधिकारियों को दी गयी है. वहीं बीएसएनएल के कई पदाधिकारी ने लिंक बाधित होने के बारे में सही जानकारी नहीं दी.