25 हो गयी जिला परिषद की सीट
नया पंचायत परिसीमन : 50 हजार की आबादी में एक जिप सदस्य देवघर : नये पंचायत परिसीमन में जिला परिषद का स्वरुप बदल गया है. दो फरवरी को डीसी अमीत कुमार के आदेश पर जिला परिषद परिसीमन के प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया. नये परिसीमन में 2011 जनगणना के आधार पर जिला परिषद क्षेत्र […]
नया पंचायत परिसीमन : 50 हजार की आबादी में एक जिप सदस्य
देवघर : नये पंचायत परिसीमन में जिला परिषद का स्वरुप बदल गया है. दो फरवरी को डीसी अमीत कुमार के आदेश पर जिला परिषद परिसीमन के प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया. नये परिसीमन में 2011 जनगणना के आधार पर जिला परिषद क्षेत्र का गठन किया गया है. इसके तहत 50 हजार की आबादी में एक जिला परिषद सदस्य चुना जायेगा. 2011 की जनसंख्या के अनुसार नये परिसीमन में जिला परिषद की कुल 25 सीट हो गयी है.
2010 में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जिला परिषद की 20 सीट थी. अब 2015 का चुनाव 25 सीट की होगी. पांच नयी सीटों में देवघर, मधुपुर, करौं, सोनारायठाढ़ी व मारगोमुंडा प्रखंड में एक-एक सीट बढ़ गयी है. सीटों की बढ़ोतरी के बाद अब देवघर प्रखंड में तीन, मधुपुर में तीन, करौं में दो, सोनारायठाढ़ी में दो व मारमोमुंडा दो जिप सदस्यों का चुनाव होगा. 2011 की जनगणना के अनुसार वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कुल आबादी 12,33,712 है. इसके अनुसार 50 हजार की आबादी पर एक जिला परिषद सदस्य चुना जायेगा.
पंचायत समिति सदस्यों की 54 सीट बढ़ी
पंचायत समिति का परिसीमन भी 31 जनवरी को पूरा हो गया. दो फरवरी को डीसी के आदेश पर इसके प्रारुप का प्रकाशन हुआ. प्रखंड की कुल आबादी के आधार पर पंचायत समिति सदस्यों का विभाजन हुआ है. इस बार ग्राम पंचायत के दायरे में पंचायत समिति सदस्य का परिसीमन नहीं हुआ है.
अब नये परिसीमन में जिले भर में पंचायत समिति सदस्यों की 54 सीट बढ़ गयी है. इस कारण कुल 194 से बढ़कर अब 248 सीट हो गयी है. इसमें 10 फरवरी तक आपत्ति व सुझाव लिया जायेगा व 20 फरवरी तक आपत्ति व सुझाव का निष्पादन होगा. राज्य निर्वाचन आयोग स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद 21 मार्च को गजट का अंतिम प्रकाशन होगा.