राजमिस्त्री को मिला प्रशिक्षण
. फोटोदेवीपुर. प्रखंड के रामुडीह पंचायत भवन में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान 20 राजमिस्त्री को तीनदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मुखिया बबलू पासवान व लोक जागृति केंद्र मधुपुर द्वारा दिया गया. मुखिया ने बताया कि पंचायत में करीब 1,200 शौचालय निर्माण कराने के लिए स्वीकृत हुआ […]
. फोटोदेवीपुर. प्रखंड के रामुडीह पंचायत भवन में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान 20 राजमिस्त्री को तीनदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मुखिया बबलू पासवान व लोक जागृति केंद्र मधुपुर द्वारा दिया गया. मुखिया ने बताया कि पंचायत में करीब 1,200 शौचालय निर्माण कराने के लिए स्वीकृत हुआ था. जिसमें से 1000 शौचालय निर्माण हो. इस अवसर पर संस्था के सचिव अरविंद कुमार, मैनेजर अमति कुमार, हरिहर प्रसाद चौधरी, हमेमत सोरेन, राजीव कुमार, साकी कुमारी, बाबुलाल सिंह, सुकदेव कोल, राजमिस्त्री सुधीर दास, डेगनडेगन, विजय दास, कामदेव दास आदि उपस्थित थे.