आसनसोल को हरा रघुवाडीह बना विजेता

फोटो:- विजेता टीम के साथ विधायक रणधीर सिंहप्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी एवर ग्रीन मैदान में स्टार क्लब पालोजारी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रघुवाडीह ने आसनसोल को 16 रनों से हरा कर कप पर कब्जा जमाया़ रघुवाडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसनासोल के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा़ जिसमें रघुवाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:03 PM

फोटो:- विजेता टीम के साथ विधायक रणधीर सिंहप्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी एवर ग्रीन मैदान में स्टार क्लब पालोजारी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रघुवाडीह ने आसनसोल को 16 रनों से हरा कर कप पर कब्जा जमाया़ रघुवाडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसनासोल के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा़ जिसमें रघुवाडीह टीम की ओर से आनंद प्रकाश ने 23 गेंदों में 7 छक्के की मदद से 58 रनों की महत्वपूर्ण योगदान दिया़ इसके अलावे समशुल ने 38 व अंकित ने 36 रन बनाया़ जवाब में उतरी आसनसाल की पूरी टीम लक्ष्य से 22 रन पहले ही ढेर हो गई़ विजेता टीम को मुख्य अतिथि सारठ विधायक रणधीर सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया़ वहीं उपविजेता टीम को संतोष साह ने पुरस्कार दिया़ आंनद प्रकाश को मैन ऑफ द मैच व राजन को मैच ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया़

Next Article

Exit mobile version