भलुआबांधी में संत रैदास की जयंती मनायी
फोटो : अमरनाथ में निर्मला भारती के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत स्थित भलुआबांधी गांव में संत रैदास जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर झामुमो की पूर्व प्रत्याशी निर्मला भारती ने रैदास जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि संत रैदास के बताये गये मार्गों पर चलना चाहिए. […]
फोटो : अमरनाथ में निर्मला भारती के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत स्थित भलुआबांधी गांव में संत रैदास जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर झामुमो की पूर्व प्रत्याशी निर्मला भारती ने रैदास जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि संत रैदास के बताये गये मार्गों पर चलना चाहिए. इस मौके पर सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी, डॉ बिनोद मंडल, सत्यनारायण दास, अमर पासवान, अरुण यादव, विजय दास, मुरारी दास, नरेश महथा, अरुण तांती व लालदेव दास आदि थे.