करनीबाग फाइटर ने सरदार इलेवन को बड़े अंतर से हराया

– केके स्टेडियम में हुआ मैचप्रतिनिधिदेवघर : केके स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को करनीबाग फाइटर व सरदार इलेवन के बीच मैच खेला गया. इसमें करनीबाग ने सरदार इलेवर को 111 रनों से हरा दिया. 20 ओवर के निर्धारित खेल में टॉस जीत कर करनीबग की टीम ने बैटिंग करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:03 PM

– केके स्टेडियम में हुआ मैचप्रतिनिधिदेवघर : केके स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को करनीबाग फाइटर व सरदार इलेवन के बीच मैच खेला गया. इसमें करनीबाग ने सरदार इलेवर को 111 रनों से हरा दिया. 20 ओवर के निर्धारित खेल में टॉस जीत कर करनीबग की टीम ने बैटिंग करने का फैसला किया. उज्ज्वल की 88 रन की नॉट आउट आतिशि पारी, उत्तम के 38 रन की बादौलत टीम ने तीन विकेट खोकर 181 रन बनाये. लक्ष्य को हासिल करने उतरी सरदार इलेवन की टीम 13 ओवर में 70 रन बना कर ऑल आउट हो गई. उज्जवल के शानदार 88 रन व नौ रन देकर दो विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच दिया गया. निर्णायक के तौर पर पंकज कुमार व परिणव कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version