बलसरा में मनाया गया संत नरहरि जी की जयंती
फोटो : अमरनाथ में संत नरहरि के नाम सेदेवघर : बलसरा स्थित कोड़ाबांध गांव में स्वर्णकार समाज द्वारा संत नरहरि जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान समाज के लोगों ने नरहरि जी तसवीर पर मार्ल्यापण किया व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. स्वर्णकार समाज के उत्तम साह डमरु ने कहा कि संत […]
फोटो : अमरनाथ में संत नरहरि के नाम सेदेवघर : बलसरा स्थित कोड़ाबांध गांव में स्वर्णकार समाज द्वारा संत नरहरि जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान समाज के लोगों ने नरहरि जी तसवीर पर मार्ल्यापण किया व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. स्वर्णकार समाज के उत्तम साह डमरु ने कहा कि संत नरहरि जी ने समाज के प्रेरणादायक थे. उन्होंने समाज को सेवा कार्य का उपदेश दिया. इस मौके पर बीरबल पोद्दार, मुकेश पोद्दार, सचिन पोद्दार समेत कई महिलाएं थी.