दुमका से फरार प्रेमी युगल जसीडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा

– प्रेमी रौशन दुमका कंस्ट्रक्शन कंपनी नामक संस्था में काम करता है – मूल रूप से यूपी का रहने वाला है रौशन – शहर के पानपाड़ा मुहल्ले की रहने वाली है प्रेमिका संवाददाता, देवघर दुमका से फरार प्रेमी युगल मंगलवार की शाम जसीडीह पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने उन दोनों को थाना परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 12:03 AM

– प्रेमी रौशन दुमका कंस्ट्रक्शन कंपनी नामक संस्था में काम करता है – मूल रूप से यूपी का रहने वाला है रौशन – शहर के पानपाड़ा मुहल्ले की रहने वाली है प्रेमिका संवाददाता, देवघर दुमका से फरार प्रेमी युगल मंगलवार की शाम जसीडीह पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने उन दोनों को थाना परिसर में बिठा कर रखा है. पुलिस के हत्थे चढ़े प्रेमी का नाम रौशन कुमार है. वह दुमका कंस्ट्रक्शन कंपनी नामक संस्था में काम करता है. मंगलवार की दोपहर रौशन शहर के पानपाड़ा मुहल्ले की 19 वर्षीय युवती को लेकर फरार हो गया था. लड़की के परिजनों ने दुमका पुलिस को लिखित सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपने स्तर से जसीडीह थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराते हुए मदद मांगी. इस बीत रात्रि लगभग आठ-8.30 बजे जसीडीह बाजार स्थित एक होटल में प्रेमी युगल अपने लिए कमरा बुक करा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया. इसके बाद थाना लाया गया. जहां से मामले की जानकारी दुमका पुलिस के माध्यम से परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर लड़की के परिजन जसीडीह के लिए निकल पड़े हैं. इधर,समाचार लिखे जाने तक वो जसीडीह नहीं पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version