एम्स की जमीन के आपास रोड व बिजली की सुविधा बढ़ेगी
देवघर : देवीपुर में एम्स निर्माण होने वाली जमीन के आसपास आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को डीसी अमीत कुमार ने इसके लिए पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने कार्यपालक अभियंता से रोड, […]
देवघर : देवीपुर में एम्स निर्माण होने वाली जमीन के आसपास आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को डीसी अमीत कुमार ने इसके लिए पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने कार्यपालक अभियंता से रोड, बिजली व पानी की रिपोर्ट मांगी है. बिजली, पानी व रोड की क्या व कैसे व्यवस्था होगी. इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. बैठक में सीएस डॉ दिवाकर कामत से स्वास्थ्य की पूरी व्यवस्था व नजदिकी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट मांगी है. जबकि देवघर सीओ शैलेश कुमार व देवीपुर सीओ अजय तिर्की से जमीन संबंधित पूरी रिपोर्ट दो दिनों के अंदर मांगी है.