शराबियों से परेशान हैं मुहल्लेवासी

देवघर. इन दिनों श्यामगंज रोड स्थित पटेल चौक के आसपास के लोग शराबियों व मनचलों के आतंक से परेशान हैं. मुहल्ले के इस इलाके में देसी शराब की एक अधिकृत सरकारी दूकान है.जहां शाम ढलते ही शारबियों व मनचले जुटने लगते हैं. थोड़ी देर में वे शराब के नशे में धुत्त हो लोगों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 2:03 AM

देवघर. इन दिनों श्यामगंज रोड स्थित पटेल चौक के आसपास के लोग शराबियों व मनचलों के आतंक से परेशान हैं. मुहल्ले के इस इलाके में देसी शराब की एक अधिकृत सरकारी दूकान है.जहां शाम ढलते ही शारबियों व मनचले जुटने लगते हैं. थोड़ी देर में वे शराब के नशे में धुत्त हो लोगों के साथ बदसलूकी शुरू कर देते हैं. कुछ तो सड़क से होकर गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों को भी छेड़ने से बाज नहीं आते. सबसे ज्यादा परेशानी मुहल्ले में स्थित कई नर्सिंग होम व हॉस्पीटल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को उठानी पड़ती है. जब उन्हें आते-जाते समस्या का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version