पथ निर्माण में घटिया पत्थर लगाने का आरोप

मधुपुर: महुआडाबर-सारवां पथ निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया गया गया है. पथ निर्माण विभाग के द्वारा 21 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे इस पथ की लंबाई 19 किमी है. सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी. निर्माण कार्य जनवरी 2016 तक पूरा कर लिया जाना है. कंपनी द्वारा महुआटांड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:10 AM
मधुपुर: महुआडाबर-सारवां पथ निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया गया गया है. पथ निर्माण विभाग के द्वारा 21 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे इस पथ की लंबाई 19 किमी है. सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी. निर्माण कार्य जनवरी 2016 तक पूरा कर लिया जाना है. कंपनी द्वारा महुआटांड़ में हॉट मिक्स प्लांट भी लगाया गया है.

सड़क के दोनों ओर प्लैंक निर्माण होना है. लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजय भैया, मुखिया पवन दास समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्राक्कलन के हिसाब से काम नहीं हो रहा है. घटिया स्तर का पत्थर कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है. हॉट मिक्स प्लांट से बनाये जाने वाले मसाला में पत्थर की मात्र भी कम दी जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अभियंता की अनुपस्थिति में सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विनोद सिंह ने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो रहा है. निर्धारित समय पर प्राक्कलन के अनुसार काम पुरा होगा.

Next Article

Exit mobile version