साइबर क्राइम मामले में सलिल को झटका
– पुलिस ने किया था गिरफ्तारविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत द्वारा साइबर क्राइम मामले के काराधीन आरोपित सलिल मंडल को झटका लगा है. आरोपित की ओर से जमानत आवेदन दाखिल हुआ था और जमानत की याचना की गयी थी. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया. नगर […]
– पुलिस ने किया था गिरफ्तारविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत द्वारा साइबर क्राइम मामले के काराधीन आरोपित सलिल मंडल को झटका लगा है. आरोपित की ओर से जमानत आवेदन दाखिल हुआ था और जमानत की याचना की गयी थी. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया. नगर थाना कांड संख्या 67/15 का आरोपित बनाया गया है जो करमाटांड़ जिला जामताड़ा के मुरलीडीह गांव का रहने वाला है. 2 फरवरी 2015 को पुलिस ने इसे दबोचा था और मंडल कारा भेज दिया था. नगर थाना के एसआइ नवीन कुमार सिंह के बयान पर एफआइआर दर्ज हुआ है.———–डकैती की योजना मामले में राहत नहींदेवघर :डकैती की योजना बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपित कालू यादव को सीजेएम कोर्ट से जमानत नहीं दी गयी. मामला गंभीर रहने के चलते बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया गया. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 15/15 का आरोपित बनाया गया है. आरोपित बांका जिले के बेलीटिकर गांव का रहने वाला है. नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ के निकट पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था. तीन जनवरी को यह घटना घटी थी. इनके विरुद्ध भादवि की धारा 399, 402 लगायी गयी है.————-चेक बाउंस का मामला आया कोर्टदेवघर :सीजेएम की अदालत में जगदंबा मोटर्स के अधिकृत प्रतिनिधि मनोज कुमार ने पीसीआर दर्ज कराया है. इसमें नगर थाना के सिंघवा गांव निवासी कैलाश पंडित को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी ट्रैक्टर मुहैया कराता है और आरोपित ने ट्रैक्टर लिया था. इस एवज में 4.95 हजार रुपये का चेक दिया था जो बाउंस हो गया. इस संबंध में वकालतन नोटिस देने के बाद भी पैसे नहीं देने पर मुकदमा किया है.