जसीडीह पब्लिक स्कूल को मिली प्लस टू की मान्यता

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह-रोहिणी मार्ग स्थित जसीडीह पब्लिक स्कूल को प्लस टू की मान्यता मिल गयी है. उक्त बातें जेपी स्कूल के प्राचार्य डॉ भारतेंदू दुबे ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि विद्यालय सतत व समग्र विकास का प्रहरी होता है. विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह-रोहिणी मार्ग स्थित जसीडीह पब्लिक स्कूल को प्लस टू की मान्यता मिल गयी है. उक्त बातें जेपी स्कूल के प्राचार्य डॉ भारतेंदू दुबे ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि विद्यालय सतत व समग्र विकास का प्रहरी होता है. विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण व उच्च विकास का द्योतक है अर्थात विद्यालय समय की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रगतिशील है. बच्चे विद्यालय के सत्त विकास के प्रतीक होते हैं. पटना जोन में बिना जांच कमेटी के प्लस टू की संबद्धता प्रदान इस बात का सूचक है कि विद्यालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा स्थापित किये गये सभी मांपदंडों को प्रबंधन के द्वारा अक्षरस: पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने पत्रांक सीबीएसई /ए.एफ,एफ/ 815393 दिनांक 24 जनवरी-15 के माध्यम से तीन वर्षों के लिए प्लस टू स्तर की मान्यता तीनों संकाय (विज्ञान,वाणिज्य व कला) के लिए प्रदान किये गये हैं. प्लस टू मान्यता मिलने से जसीडीह में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को देवघर व मधुपुर नहीं जाना पड़ेगा. इस अवसर पर विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर शैलेश कुमार, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, मैत्रेय हाई स्कूल, देवघर के निदेशक एसडी मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version