आवर ड्रीम, देवघर क्लीन

फोटो सुभाष के फोल्डर में देवघर : बाबा मंदिर एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से देवघर महत्वपूर्ण है. वार्ड क्षेत्र होने के नाते शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को नियमित रखना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है. बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. नगर निगम के पास स्थायी रूप से डंपिंग ग्राउंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:02 AM

फोटो सुभाष के फोल्डर में देवघर : बाबा मंदिर एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से देवघर महत्वपूर्ण है. वार्ड क्षेत्र होने के नाते शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को नियमित रखना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है. बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. नगर निगम के पास स्थायी रूप से डंपिंग ग्राउंड नहीं होने की वजह से निगम के सफाई कर्मचारी भी नियमित रूप से कूड़ा-कचरा उठाव करने से परहेज करने लगे हैं. बुधवार को सुभाष चौक के समीप सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा का अंबार दिखा. क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों के लिए कूड़ा-कचरा मुसीबत बना था. कूड़ा-कचरा की वजह से स्थानीय लोगों के अलावा दुकानदार भी परेशान रहे. प्रभात खबर सुधि पाठकों, शहर के नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों से अपील करती है कि सड़कों के किनारे नगर निगम द्वारा लगाये गये डस्टबीन में कूड़ा-कचरा फेंके. जिससे शहर की स्वच्छता बरकरार रहे.

Next Article

Exit mobile version