हेडिंग : होल्िंड टैक्स बकायेदारों को देना होगा फाइन

– नगर निगम में होल्डिंग धारकों की संख्या 15 हजार से अधिक- रेसिडेंसियल व कॉमर्शियल भवन पर है 80 लाख टैक्स बकाया- बकाया टैक्स के लिए निगम प्रशासन भेज रहा है नोटिस – नागरिकीय सुविधाओं से महरूम हैं वार्ड क्षेत्र की जनतासंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम प्रशासन सुविधा टैक्स लेने के बाद भी नागरिकों को आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:02 AM

– नगर निगम में होल्डिंग धारकों की संख्या 15 हजार से अधिक- रेसिडेंसियल व कॉमर्शियल भवन पर है 80 लाख टैक्स बकाया- बकाया टैक्स के लिए निगम प्रशासन भेज रहा है नोटिस – नागरिकीय सुविधाओं से महरूम हैं वार्ड क्षेत्र की जनतासंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम प्रशासन सुविधा टैक्स लेने के बाद भी नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं नहीं दे रही है. वार्ड क्षेत्र की जनता न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि पेयजलापूर्ति, जर्जर सड़क, जीर्ण-शीर्ण नाला आदि से परेशान है. असुविधाओं से परेशान वार्ड क्षेत्र की जनता लगातार व्यवस्था को कोस रही है. सुविधाओं से इतर अब निगम प्रशासन ने होल्डिंग धारियों से बकाया टैक्स के नाम फाइन थोपने का मन बनाया है. रेसिडेंसियल एवं कॉमर्शियल भवन के मालिकों द्वारा नियत समय पर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो नगर निगम प्रशासन आगामी अप्रैल माह से फाइन भी वसूल करेगा. नगर निगम प्रशासन ने होल्डिंग टैक्स पर दो फीसदी तक फाइन वसूल करने का मन बनाया है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में रेसिडेंसियल एवं कॉमर्शियल होल्डिंग धारकों की संख्या 15 हजार से अधिक है. वर्तमान समय तक होल्डिंग धारकों द्वारा नियमित रूप से टैक्स जमा नहीं किया जाता है. नतीजा नगर निगम को नियमित एवं निर्धारित राजस्व से वंचित रहना पड़ता है. लेकिन, नये नियम के तहत फाइन वसूलने की प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद नगर निगम के राजस्व में इजाफा होने की संभावना काफी अधिक है.’रेसिडेंशियल व कॉमर्शियल भवनों पर करीब अस्सी लाख रुपये टैक्स बकाया है. बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. मार्च तक जमा नहीं होता है तो अप्रैल से एक्ट के अनुसार फाइन के साथ होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा.’- जय शंकर साहटैक्स दारोगानगर निगम देवघर.

Next Article

Exit mobile version