देवघर. इस बीच बस मालिक एसोसिएशन ने नव निर्वाचित विधायक के सम्मान में समारोह आयोजित कर अपने हित में श्रावणी मेले में बस स्टैंड यथावत रखने की अपील की गयी. मगर समारोह में देवघर विधायक नारायण दास ने अडि़गता से पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों के घटने पर यात्री किराये कम करने की अपील की थी. मगर उस अपील का अब तक कोई असर किराये पर नहीं दिख रहा है.
विधायक ने बस मालिकों से की थी अपील ...बाक्स
देवघर. इस बीच बस मालिक एसोसिएशन ने नव निर्वाचित विधायक के सम्मान में समारोह आयोजित कर अपने हित में श्रावणी मेले में बस स्टैंड यथावत रखने की अपील की गयी. मगर समारोह में देवघर विधायक नारायण दास ने अडि़गता से पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों के घटने पर यात्री किराये कम करने की अपील की थी. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है