देवघर: झासा के देवघर शाखा के चिकित्सकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगा चतरा की घटना पर अपना विरोध जताया.इस क्रम में सभी चिकित्सक अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय में जुटे व चतरा जिले में हुई घटना पर विरोध जताया.
विरोध जताने वालों में सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत, डीएस डॉ शुभान मुमरू, जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, डॉ डी तिवारी, डॉ बीपी सिंह, डॉ एनएल पंडित सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.
इस संबंध में सीएस डॉ कामत ने बताया कि, बीते कल चतरा जिले में एक प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी द्वारा चिकित्सक डॉ एनएन मंडल के साथ र्दुव्यवहार करते हुए पकड़ कर थाना ले गये. जहां कई घंटे बिठाये रखा. बाद में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध पर छोड़ा गया. इस बात का पूरे राज्यभर के चिकित्सकों ने काला बिल्ला विरोध जताया है.