बावन बीघा मामले की आज होगी सुनवाई
– सेल डीड कैंसिलेशन का है मामलाविधि संवाददाता, देवघरसब जज एक एमपी मिश्र की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/09 राज्य बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य की सुनवाई छह फरवरी को होगी. यह तिथि पहले से ही वाद विंदु गठन के लिए निर्धारित है. इस मामले में आनंदमय भट्टाचार्य समेत 457 लोगों को […]
– सेल डीड कैंसिलेशन का है मामलाविधि संवाददाता, देवघरसब जज एक एमपी मिश्र की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/09 राज्य बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य की सुनवाई छह फरवरी को होगी. यह तिथि पहले से ही वाद विंदु गठन के लिए निर्धारित है. इस मामले में आनंदमय भट्टाचार्य समेत 457 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. तत्कालीन उपायुक्त मस्तराम मीणा की ओर से यह सूट दाखिल किया गया है और चर्चित बावन बीघा ट्रस्ट की जमीन को सरकारी घोषित करने एवं जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में बने सेल डीड रद्द करने की याचना वादी की ओर से की गयी है. प्रतिवादियों की ओर से दावा किया गया है कि बावन बीघा की जमीन के बने सारे दस्तावेज वैध हैं. वाद विंदु गठन के बाद गवाही आरंभ हो जायेगी.