देवीपुर में एम्स. एसी, सीओ समेत अन्य ने की स्थलीय जांच, किये कार्य

प्रतिनिधि, देवीपुर देवीपुर में बनने वाले एम्स के लिए चयनित भूमि का नक्शा गूगल मैप के लिए तैयार किया गया. नक्शा तैयार कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. जिला द्वारा इस नक्शे को अपलोड करने के बाद एक दो दिनों में इसे गूगल मैप पर देखा जा सकेगा. यह जानकारी सीओ अजय कुमार तिर्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

प्रतिनिधि, देवीपुर देवीपुर में बनने वाले एम्स के लिए चयनित भूमि का नक्शा गूगल मैप के लिए तैयार किया गया. नक्शा तैयार कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. जिला द्वारा इस नक्शे को अपलोड करने के बाद एक दो दिनों में इसे गूगल मैप पर देखा जा सकेगा. यह जानकारी सीओ अजय कुमार तिर्की ने दी. गुरुवार को एसी भगवान झा, सीओ अजय कुमार तिर्की, भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता धर्मेंद्र रजक व अमीन उदेश्वर यादव आदि एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल की जांच में पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने अक्षांश व देशांतर के लिए तकरीबन दो सौ बिंदुओं को चिह्नित किया. इस क्रम में बिजली विभाग के विनोद कुमार, रोशन कुमार एम्स के नक्शे में पड़ने वाले दर्जन पोल की गिनती कर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जगह चिह्नित कर रहे हैं. सीओ अजय कुमार तिर्की की देखरेख में जिला भू-अर्जन के मापीकर्ता हरिनंदन यादव व ट्रेसर पुलकित प्रसाद ने भी कई नक्शे तैयार किये. यहां से भवन निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जिला परिषद, एम्स संबंधी विभाग, वन विभाग, नगर विकास विभाग आदि को भेजी जानी है. इसी परिप्रेक्ष्य में जमीन संबंधित वस्तुस्थिति का विस्तारपूर्वक विवरण पुस्तिका सीओ अजय कुमार तिर्की द्वारा उपायुक्त के पास भेज दी गयी जिसमें एम्स स्थल में मौजूद पेड़-पौधे, सरकारी,जमाबंदी, गोचर व जंगल जमीन का विवरण शामिल है. जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने प्रस्तावित स्थल की मिट्टी कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है. चयनित स्थल में तकरीबन 300 छोटे बड़े पेड़-पौधे, करीब 35 विद्युत पोल व छोटा दो गोचर प्लॉट आदि शामिल हैं. जमीन विवरणीमौजाजमीनशंकरपुर 25.35 एकड़गिधैया 0.66 एकड़रामसागर50.75 एकड़सुलतानपुर20.78 एकड़रामपुर70.01 एकड़उत्तीमपुर 23.40 एकड़कुल रकवा = 190.95सरकारी जमीन = 96.46 एकड़सभी कुल रकवा = 287.89 एकड़ जमीन

Next Article

Exit mobile version