जजर्र अप्रोच रोड से लोग परेशान, किया विरोध

देवघर: सेठ सूरज मल जालान रोड में नव निर्मित पुलिया का अप्रोच पथ जजर्र होने की वजह से गड्ढा हो गया है. साथ ही इसमें बारिश का पानी जमा हो जाता है. लोगों को आवागमन के साथ-साथ स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इंतजार के बाद भी अप्रोच पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 7:48 AM

देवघर: सेठ सूरज मल जालान रोड में नव निर्मित पुलिया का अप्रोच पथ जजर्र होने की वजह से गड्ढा हो गया है. साथ ही इसमें बारिश का पानी जमा हो जाता है. लोगों को आवागमन के साथ-साथ स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इंतजार के बाद भी अप्रोच पथ का निर्माण नहीं हुआ. अंतत: गुरुवार को जिला बंगाली एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.

अगुवाई कर रहे एसोसिएशन के सचिव विकास मित्र ने कहा कि अप्रोच पथ ठीक नहीं होने की वजह से हर वक्त लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अप्रोच पथ जजर्र होने की सूचना प्रशासन को भी है. लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गयी है.

इसलिए प्रशासन अविलंब कार्रवाई करे. विरोध करने वालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पार्थो मुखर्जी, कमल मित्र, अजीत बनर्जी, मन्नु मोदी, बालेश्वर वरनवाल, शशांक अग्रवाल, विकास कुमार, निलेश अग्रवाल, मोतीलाल वरनवाल, अशोक कुमार शर्मा, जितेंद्र केसरी, जय प्रकाश वरनवाल, सुबोध वरनवाल, नरेश वरनवाल, उत्तम शर्मा, उमेश राजपाल, पवन कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version