23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया ईद का बाजार

देवघर: मुसलिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर आठ या नौ अगस्त (कैलेंडर के अनुसार) को मनाया जाना है.त्योहार को ध्यान में रखते हुए देवघर का बाजार भी सज गया है. शहर के बाजार में जहां कपड़ों की खरीदारी धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है. वहीं बड़ी मसजिद, हिरणा, बरमसिया चौक-चौराहे के अलावा जसीडीह […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

देवघर: मुसलिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर आठ या नौ अगस्त (कैलेंडर के अनुसार) को मनाया जाना है.त्योहार को ध्यान में रखते हुए देवघर का बाजार भी सज गया है.

- Advertisement -

शहर के बाजार में जहां कपड़ों की खरीदारी धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है. वहीं बड़ी मसजिद, हिरणा, बरमसिया चौक-चौराहे के अलावा जसीडीह व मोहनपुर के बाजार में सेवई, लच्छा, रमजान स्पेशल पावरोटी, बखरखानी, खजूर, टोपी, इत्र, सूरमा आदि की डिमांड जोर पकड़ने लगी है. ईद को लेकर दुकानों में रौनक देखी जा रही है.

क्या कहते हैं दुकानदार
इस संबंध में बड़ी मसजिद के समीप दुकान सजाने वाले मो. निहाल ने बताया कि ईद को ध्यान में रखते हुए अपने छोटे से दुकान में अपने बजट के मुताबिक जरूरी समानों का स्टॉक जमा किया है. फिलहाल लोग लच्छा, दतवन व खजूर की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर टोपियों की दुकान सजाने वाले नइम कहते हैं कि उनकी दुकान में पांच रुपये से 150 रुपये तक की टोपी है. इत्र व सुरमा की भी खासी पूछ हो रही है. पर्व नजदीक आ जायेगा तो दुकान में और स्टॉक बढ़ायेंगे.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें