11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रढि़या क्षेत्र में हुआ कूड़ादान के लिए जमीन का निरीक्षण

देवघर : मोहनपुर अंचल क्षेत्र के रढि़या पंचायत स्थित गौरा मौजा में नगर निगम के कूड़ादान के लिए जमीन का निरीक्षण निगम सीइओ अलोइस लकड़ा व मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी ने किया. गौरा मौजा में 44 एकड़ परती कदीम जमीन का निरीक्षण किया गया. सीओ ने बताया कि यहां पर्याप्त जमीन है. इसमें कचरे का […]

देवघर : मोहनपुर अंचल क्षेत्र के रढि़या पंचायत स्थित गौरा मौजा में नगर निगम के कूड़ादान के लिए जमीन का निरीक्षण निगम सीइओ अलोइस लकड़ा व मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी ने किया. गौरा मौजा में 44 एकड़ परती कदीम जमीन का निरीक्षण किया गया. सीओ ने बताया कि यहां पर्याप्त जमीन है. इसमें कचरे का सॉलिड बेस प्लांट तैयार हो सकता है. लेकिन निरीक्षण के दौरान ही रढि़या पंचायत के मुखिया राजकिशोर यादव ने आपत्ति कर दी. मुखिया ने कहा कि 44 एकड़ परती कदीम में कई रैयतों को प्रधान द्वारा पट्टा दिया गया है. यहां कूड़ादान बनने से किसानों को नुकसान होगा. फिलहाल जमीन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. मालूम हो कि इससे पहले मोहनपुर प्रखंड के बाराकोला व मेदनीडीह पंचायत के गौरा गांव में नगर निगम के कूड़ादान के लिए जमीन का चयन किया गया था. लेकिन दोनों जगह लोगों ने विरोध कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें