इसके बाद एसडीओ ने श्री गुरु राइस मिल में राइस मिल के वेस्टेज पानी की निकासी का जायजा लिया. इस दौरान पाया गया कि मिल से निकलने वाला गंदा पानी सीधे मिल के बाहर मुहल्लों व बंधा तालाब में छोड़ दिया गया है. एसडीओ ने निरीक्षण में कई लोगों की चहारदीवारी के अंदर गंदा पानी का जमाव व तालाब में गंदे पानी का प्रवेश पाया. स्थानीय वार्ड पार्षद पूजा देवी ने एसडीओ से कहा कि कई बार राइस मिल मालिक से शिकायत की गयी, बावजूद गंदे पानी का बहाव को नहीं रोका गया. पूर्व में गंदे पानी से बंधा में सैकड़ों एकड़ खेती योग्य जमीन बरबाद हो चुकी है. एसडीओ ने श्री गुरु राइस मिल प्रबंधन से प्रदूषण व जमीन संबंधित दस्तावेज मांगा है.
उन्होंने कहा कि दोनों राइस मिल पर न्यायालय में धारा 133 के तहत विधि सम्मत मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले प्रदूषण संबंधित दस्तावेजों की जांच होगी. गंदा पानी से यह क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. चौपा मोड़ में बैद्यनाथ राइस मिल व चौधरी राइस मिल से भी प्रदूषण संबंधित दस्तावेज मांगा गया है. एसडीओ ने बताया कि जैप पांच के समादेष्टा ने डीसी को लिखित रुप से दोनों राइस मिल द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी. उसी आधार पर अनुमंडल कोर्ट में केस चल रहा है.