बिना सुविधा पेनाल्टी वसूली गलत

देवघर: देवघर नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर 2 % प्रतिमाह की दर से पेनाल्टी करने की सूचना जारी कर चुकी है. निगम ने अपनी वेबसाइट में ब्रेकिंग स्क्रॉल में उक्त आशय की सूचना चला रही है. इससे निगम के शहरी परेशान हैं. ये बात सही है कि एक अच्छे शहरी को समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:11 AM
देवघर: देवघर नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर 2 % प्रतिमाह की दर से पेनाल्टी करने की सूचना जारी कर चुकी है. निगम ने अपनी वेबसाइट में ब्रेकिंग स्क्रॉल में उक्त आशय की सूचना चला रही है.
इससे निगम के शहरी परेशान हैं. ये बात सही है कि एक अच्छे शहरी को समय पर सभी करों का भुगतान करना चाहिए. लेकिन टैक्स चुकाने के साथ-साथ हर शहरी को निगम से सुविधा पाने का भी अधिकार है.

देवघर नगर निगम नागरिकीय सुविधा देने में सफल नहीं हो रहा है. इतने साल हो गये निगम के तमाम इलाकों में पेयजल तक उपलब्ध नहीं हो पाया है. हर जगह रोशनी नहीं है, कई मुहल्लों की सड़कें जजर्र है. ड्रेनेज सिस्टम का तो बुरा हाल है. ऐसे में निगम के इस सूचना की तमाम राजनीतिक दलों ने निंदा की है. और इसे वापस लेने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version