डीएसपी से नोक-झोंक, युवक को लाया थाना
देवघर. बाजला चौक के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को एक पैथोलॉजी में काम करने वाले युवक की डीएसपी के साथ नोक-झोंक हो गयी. घटना के बाद उक्त युवक को पकड़ कर नगर थाना भेज दिया गया. बताया जाता है कि उक्त युवक ने अतिक्रमण हटवा रहे डीएसपी से यह सवाल पूछ दिया कि […]
देवघर. बाजला चौक के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को एक पैथोलॉजी में काम करने वाले युवक की डीएसपी के साथ नोक-झोंक हो गयी. घटना के बाद उक्त युवक को पकड़ कर नगर थाना भेज दिया गया. बताया जाता है कि उक्त युवक ने अतिक्रमण हटवा रहे डीएसपी से यह सवाल पूछ दिया कि बिना नोटिस दिये कैसे अतिक्रमण हटा रहे हैं. इस पर ही डीएसपी साहब गुस्से में आ गये. आसपास के लोगों की वहां भीड़ जुट गयी. सबों ने उक्त युवक को छोड़ देने की विनती भी की, लेकिन गुस्से में डीएसपी साहब ने उसे थाने की गाड़ी पर बैठा कर नगर थाना भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक थाने में युवक के परिचित व संबंधी पहुंचे और उसे छोड़ने का विनती कर रहे थे.