अभाविप ने की बस व ऑटो किराया घटाने की मांग
संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस व ऑटो का किराया घटने की मांग प्रशासन से की है. अभाविप नेता सूरज झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सारठ प्रखंड इकाई की बैठक हुई. इसमें बस व ऑटो किराया पर विस्तृत चर्चा की गयी. श्री झा ने कहा कि डीजल की कीमत में कमी होने […]
संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस व ऑटो का किराया घटने की मांग प्रशासन से की है. अभाविप नेता सूरज झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सारठ प्रखंड इकाई की बैठक हुई. इसमें बस व ऑटो किराया पर विस्तृत चर्चा की गयी. श्री झा ने कहा कि डीजल की कीमत में कमी होने के बाद भी बस व ऑटो के किराये में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है. जिससे पढ़ाई करने वाले छात्रों को सारठ से देवघर आवागमन में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. किराये को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी भी है. डीजल व पेट्रोल का कीमत बढ़ने पर किराया बढ़ा दिया जाता है. लेकिन, जब दाम घटता है तो किराया नहीं घटाया जाता है. मनमाने की वजह से बस व ऑटो मालिकों के विरुद्ध छात्रों में काफी आक्रोश है. अगर यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सारठ-देवघर पथ में चक्का जाम कर दिया जायेग. इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. बैठक में रवि झा, पंकज श्रीवास्तव, मनु कुमार, मनोज राज, सौरभ त्रिपाठी, पवन राय सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे. उक्त जानकारी नगर मंत्री सौरभ पाठक ने दी.