नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल
– शिविर में मुफ्त दी जायेगी दवाप्रतिनिधि, देवघरशिवगंगा के नजदीक भारद्वाज मेंशन परिसर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से रविवार को नि:शुल्क वृहत स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर का उदघाटन पूर्व मंत्री केएन झा करेंगे. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी […]
– शिविर में मुफ्त दी जायेगी दवाप्रतिनिधि, देवघरशिवगंगा के नजदीक भारद्वाज मेंशन परिसर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से रविवार को नि:शुल्क वृहत स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर का उदघाटन पूर्व मंत्री केएन झा करेंगे. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने दी. शिविर में गिरिडीह से आये सर्जन डॉ बीएन झा व उनकी टीम हाइड्रोसिल, हरनिया आदि की जांच कर बाद में ऑपरेशन करेंगे. वहीं सर्जन के तौर पर स्थानीय चिकित्सक पूर्व सिविल सर्जन केएन झा, भागलपुर से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम, दांत रोग के डॉ एमपी दास व डॉ राजीव कुमार को बुलाया गया है. वहीं फिजिशीयन के तौर पर डॉ रंजन पांडे मौजूद रहेंगे. शिविर में सभा की ओर से करीब सवा लाख रुपये की दवाई मुफ्त बांटी जायेगी. इलाज कराने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन सभा के कार्यालय में जारी है.