गुलशन क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचा
देवघर. बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रायोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. यह खेल सीसी मैदान रोहिणी में हुआ, जिसमें गुलशन क्रिकेट क्लब गुलीपथार तथा केवट क्रिकेट क्लब रोहिणी के खिलाड़ी खेले. दोनों टीमों की ओर से निर्धारित 16 ओवर में गुलशन क्रिकेट क्लब ने […]
देवघर. बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रायोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. यह खेल सीसी मैदान रोहिणी में हुआ, जिसमें गुलशन क्रिकेट क्लब गुलीपथार तथा केवट क्रिकेट क्लब रोहिणी के खिलाड़ी खेले. दोनों टीमों की ओर से निर्धारित 16 ओवर में गुलशन क्रिकेट क्लब ने 90 रन बनाये जबकि केवट क्रिकेट क्लब महज 63 रनों में सिमट गयी. सद्दाम ने चार छक्के व एक चौके की मदन से स्कोर 33 तक पहुंचाया. खिलाडि़यों में मंजूर, हैदर, मन्नान, अमित, मुन्ना, मनीष आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया. अंपायर के तौर पर प्रदीप यादव व कलीम अंसारी, स्कॉरर के तौर पर बंटी पांडेय व अजारूल थे जबकि उदघोषक आमीर अंसारी थे. इस अवसर पर संस्था के सचिव मनोज कौशिक, शहादत, बजरंगी कापरी, रंजीत पासवान, मुबारक अंसारी समेत कई खेलप्रेमी थे.