डीएमओ ने देवीपुर में तीन क्रशर को किया सील

देवघर. जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने शुक्रवार को देवीपुर प्रखंड के कपसरा, धवा व रहबाद गांव में तीन क्रशर का निरीक्षण कर सील कर दिया. डीएमओ ने तीनों क्रशर मालिकों को नोटिस देते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त होने के बाद ही क्रशर को चालू किया जायेगा. डीएमओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 12:03 AM

देवघर. जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने शुक्रवार को देवीपुर प्रखंड के कपसरा, धवा व रहबाद गांव में तीन क्रशर का निरीक्षण कर सील कर दिया. डीएमओ ने तीनों क्रशर मालिकों को नोटिस देते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त होने के बाद ही क्रशर को चालू किया जायेगा. डीएमओ ने जांच में पाया था कि तीनों क्रशर के संचालक के पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एनओसी नहीं था. इससे पहले डीएमओ ने करौं प्रखंड में भी गुरुवार को निरीक्षण कर क्रशर संचालक से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एनओसी का दस्तावेज मांगा है.

Next Article

Exit mobile version