बरसात में ढहा मिट्टी का घर, नहीं है आशियान

फोटो – इंन्द्रा आवास कि मांग करते हुएसारठ बाजार :- सरकार द्वारा चलाये जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पंहुचते पंहुचते गरीब के सिर से छत गायब हो जाता हैं । कुछ ऐसा हि नजारा देखने को मिला सबैजोर पंचायत के देवली गांव में। बीपीएल सुची में नाम दर्ज होने के बावजुद आजतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 2:03 AM

फोटो – इंन्द्रा आवास कि मांग करते हुएसारठ बाजार :- सरकार द्वारा चलाये जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पंहुचते पंहुचते गरीब के सिर से छत गायब हो जाता हैं । कुछ ऐसा हि नजारा देखने को मिला सबैजोर पंचायत के देवली गांव में। बीपीएल सुची में नाम दर्ज होने के बावजुद आजतक इस गरीब परिवार को सरकारी आवास नसीब नही हुआ जिसके कारण गांव के हि भगवती मंडा को अपना आषियाना बनाये हुए हैं । बतातें चले संजय झा का नाम बीपीएल सुची में दर्ज हैं । रहने के लिए मिटटी का घर था जो करीब दो वर्श पुर्व भारी वर्शात का भेंट चढ गया ,जिसके बाद से गरीब परिवार भगवती मंडा में रह रहे हैं । मेहनत मजुदुरी कर गुजारा करने वाले इस परिवार आर्थीक तंगी के कारण घर नही बना पाया हैं । संजय झा ने बताया कि मेहनत मजदुरी कर जो भी कमाई होती है परिवार का पेट भरने एवं बच्चों को पढाने में खर्च हो जाता हैं। सरकारी सहायता के लिए प्रयास कर थक जाने के बाद भगवान के षरण में हैं ।

Next Article

Exit mobile version