विद्युत कार्यालय का घेराव

आजादी के बाद भी बिजली से महरूम कई गांव विभाग व प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों ने लगाया उपेक्षा करने का आरोप अधिकतर गांव आदिवासी व पिछड़ा बहुल मधुपुर : आजादी के बाद भी अब तक प्रखंड के कई गांवों में बिजली नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश देखा जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:28 AM
आजादी के बाद भी बिजली से महरूम कई गांव
विभाग व प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने लगाया उपेक्षा करने का आरोप
अधिकतर गांव आदिवासी व पिछड़ा बहुल
मधुपुर : आजादी के बाद भी अब तक प्रखंड के कई गांवों में बिजली नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश देखा जा रहा है. शुक्रवार को विभिन्न गांवों के ग्रामीण एकजुट हुए व विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राय: सभी गांव आदिवासी व पिछड़ा बहुल रहने के कारण उनकी उपेक्षा की जा रही है. आज भी प्रखंड के कई गांव अंधकार में हैं व विभागीय पदाधिकारियों व प्रशासन उदासीनता बरते हुए हैं. बिजली नहीं रहने से ये गांव संचार से महरूम हैं.
ढिबरी व लालटेन के भरोसे रात गुजारनी पड़ती है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लेकिन इसकी परवाह किसी को नहीं है. विरोध करने चेचाली, पहरीडीह, आमाटोली, डहुआटोली, लफरीटांड़, नैयाडीह, लकरमारा के ग्रामीण पहुंचे थे. मौके पर रूबी लाल मुमरू, किशोरी सिंह, शनिचर सिंह, दर्शन किस्कू, प्रकाश सिंह, बाबूलाल किस्कू, कृष्णा सिंह, राजु सिंह, मुन्ना किस्कू, गोविंद मुमरू, संजय सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version