राज्य गठन के पहले से झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा स्थानीय नीति के मुद्दे पर समाज को बांटने का प्रयास देवघर : भाजपा राज्य में युवाओं को अवसर देने का प्रयास कर रही है. हेमंत सोरेन ने सरकार में रहते भी यह कार्य नहीं किया. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:29 AM
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
स्थानीय नीति के मुद्दे पर समाज को बांटने का प्रयास
देवघर : भाजपा राज्य में युवाओं को अवसर देने का प्रयास कर रही है. हेमंत सोरेन ने सरकार में रहते भी यह कार्य नहीं किया. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. श्री सिन्हा ने कहा कि स्थानीय नीति के मुद्दे पर दुमका में दो फरवरी को हेमंत सोरेन का बयान समाज में हिंसा को बढ़ावा देने वाला था.
हेमंत ने खुद अपनी सरकार में स्थानीय नीति नहीं बनायी. जबकि अजरुन मुंडा की सरकार से समर्थन लेने के एजेंडे में हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति को भी शामिल किया था. बावजूद हेमंत की सरकार ने इसे लागू नहीं किया. भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार झारखंड के गठन की तिथि से पहले झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी हैं. इसी आधार पर नयी सरकार युवाओं को अवसर दे रही है, लेकिन झामुमो व झाविमो समाज में विभेद पैदा करने में लगी है.
झाविमो के बड़े नेता के कारण तो एक बार झारखंड डोमिसाइल की आग में जल चुका है. पुन: झाविमो इसे दोहराने का प्रयास कर रही है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मामले में भी दोनों पार्टियां समाज को दिग्भ्रमित करने में लगी है. जबकि केंद्र सरकार ने राष्ट्रहित की बड़ी योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया है.
इसमें जमीन मालिकों व किसानों को पूरा ध्यान रखा गया है. स्थानीय नीति पर झामुमो-झाविमो द्वारा आजसू से समर्थन मांगे जाने के मुद्दे पर श्री सिन्हा ने कहा कि आजसू ने गंठबंधन के साथ चुनाव लड़ा है. आजसू अपनी राजनीतिक उत्तरदायित्व भलीभांति जानती है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय, संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, ममता देवी, पंकज सिंह भदौरिया, चंद्रशेखर खवाड़े, मुकेश पाठक व मनोज भार्गव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version