बंटने लगा मैट्रिक-इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र
– सोमवार से स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रवेश पत्र बंटने की संभावना- मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित होंगे 18 हजार 735 परीक्षार्थी- 9927 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा मेंसंवाददाता, देवघर 16 फरवरी से आरंभ होने वाली वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद द्वार देवघर को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया […]
– सोमवार से स्कूलों एवं कॉलेजों में प्रवेश पत्र बंटने की संभावना- मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित होंगे 18 हजार 735 परीक्षार्थी- 9927 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा मेंसंवाददाता, देवघर 16 फरवरी से आरंभ होने वाली वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद द्वार देवघर को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. शनिवार को एक दर्जन से अधिक स्कूलों द्वारा प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिया गया है. स्कूलों एवं कॉलेजों में सोमवार से प्रवेश पत्र बांटे जाने की संभावना है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो वार्षिक मैट्रिक की परीक्षा में 18 हजार 735 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में नौ हजार 927 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए क्रमश: 44 एवं 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.