डीआइजी की बेटियों ने किया यूपीएससी कंपीट
देवघर: वायरलेस डीआइजी, झारखंड सुबोध प्रसाद की दोनों पुत्रियों मनुश्री व तनुश्री ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम बाधा पार कर ली है. उन दोनों ने हाल ही में संपन्न हुई यूपीएससी परीक्षा में पीटी कंपिट किया है. जल्द ही उससे संबंधित मेंस की परीक्षा होगी, जिसमें शामिल होने की अहर्ता उन दोनों ने प्राप्त कर […]
देवघर: वायरलेस डीआइजी, झारखंड सुबोध प्रसाद की दोनों पुत्रियों मनुश्री व तनुश्री ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम बाधा पार कर ली है. उन दोनों ने हाल ही में संपन्न हुई यूपीएससी परीक्षा में पीटी कंपिट किया है.
जल्द ही उससे संबंधित मेंस की परीक्षा होगी, जिसमें शामिल होने की अहर्ता उन दोनों ने प्राप्त कर ली है. ज्ञात हो पिछले वर्ष इनमें से एक (तनुश्री) ने पीटी व मेंस की बाधा पार करने के बाद इंटरव्यू देने के बाद अंतिम रूप से चयनित नहीं हो सकी थी.