18 पुलिसकर्मियों का लिया गया ब्लड सैंपल

देवघर: जसीडीह डबल मर्डर मामले की गुत्थी अब भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. मामले की सीआइडी जांच जारी है. इसी क्रम में सीआइडी डीएसपी की मौजूदगी में शुक्रवार को सदर अस्पताल में 18 पुलिसकर्मियों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया गया. बताया जाता है कि ब्लड सैंपल से डीएनए प्रोफाइलिंग किया जायेगा. सभी जवान डाबरग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 7:55 AM

देवघर: जसीडीह डबल मर्डर मामले की गुत्थी अब भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. मामले की सीआइडी जांच जारी है. इसी क्रम में सीआइडी डीएसपी की मौजूदगी में शुक्रवार को सदर अस्पताल में 18 पुलिसकर्मियों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया गया. बताया जाता है कि ब्लड सैंपल से डीएनए प्रोफाइलिंग किया जायेगा. सभी जवान डाबरग्राम पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. इन पुलिस कर्मियों में चार हवालदार व 14 पुलिस जवान शामिल हैं.

जानकारी देते हुए चिकित्सक सह लैब प्रभारी डॉ जीपी बरनवाल ने बताया कि ब्लड सैंपल को अस्पताल उपाधीक्षक (डीएस) को सौंप दिया गया. डीएस उसे सीआइडी को सौंपेंगे. सीआइडी इस सैंपल को रांची स्थित फोरेंसिक साइंस लैब भेजेगा.

क्या था मामला : ज्ञात हो 26 मई को डाबरग्राम पुलिस के समीप से दो छात्राओं के अपहरण के बाद रेप व मर्डर करने के बाद लाश को डाबरग्राम पुलिस लाइन परिसर के एक तालाब में फेंक दिया गया था. इस मामले में देवघर से लेकर राजधानी रांची व दिल्ली स्थित गृह मंत्रलय तक हंगामा हुआ था. राष्ट्रपति शासन के दौरान मामले में सफलता न मिलने पर जांच का जिम्मा राज्यपाल ने पहले सीआइडी को सौंप दिया. बाद में परिजनों के विरोध के बाद राज्यपाल ने सीबीआइ जांच की अनुसंशा कर दी है.

Next Article

Exit mobile version