ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत

पुलिस ने कब्जा में लिया ट्रक फोटो- सारठ थाना के कब्जे मे मृतक का लाश सारठ. थाना क्षेत्र के हेठ करैहिया गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के भलविंदा गांव के सहदेव सोरेन के रूप में हुई है. सारठ प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:03 PM

पुलिस ने कब्जा में लिया ट्रक फोटो- सारठ थाना के कब्जे मे मृतक का लाश सारठ. थाना क्षेत्र के हेठ करैहिया गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के भलविंदा गांव के सहदेव सोरेन के रूप में हुई है. सारठ प्रखंड के बामनडीहा हटिया से वापस लौट रहे थे. हेठ करैहिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर के पिछले चक्के की चपेट में आ गया. सूचना पर सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह व जेएसआइ केएन शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर फरार हो गया. पुलिस शव कब्जे में लेकर थाना ले आयी. टूर्नामेंट में अंगरो विजय सारठ. हरीपूर मैंदान मे आयोजित सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंगारो व झिलुआ के बीच मैच खेला गया. इस में अंगारो ने झिलुआ को 19 रनों से हरा दिया. 65 रन बनाकर दो विकेट झटकने वाले जनार्दन यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version